अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कोरोना मरीजों पर हुई शोध, सामने आए भयावह परिणाम

By: Ankur Tue, 22 June 2021 3:40:23

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कोरोना मरीजों पर हुई शोध, सामने आए भयावह परिणाम

कोरोना का कहर जारी हैं जिससे दुनियाभर में करोड़ों लोग संक्रमित हुए हैं और करोड़ों लोगों ने कोरोना को मात भी दी हैं। लेकिन कई लोगों को कोरोना से ठीक होने के बावजूद कई एनी बिमारियों का भी सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कोरोना मरीजों पर भी लगातार रिसर्च की जा रही हैं ताकि सामने आने वाली परेशानियों के कारणों की पहचान कर सुरक्षित रहा जा सकें। इससे जुड़ा अध्ययन यूरोपियन यूरोलॉजी अकादमी द्वारा भी किया गया जिसमें कोरोना वायरस से दिमाग को हुई परेशानी व नुकसान का आकलन किया गया था। कोरोना से ठीक हुए लोगों में महीनों बाद भी बोल-चाल, देखने-सुनने, तर्क-वितर्क, सोच-समझ, बात-व्यवहार जैसी दिक्कतें आ रही है। इतना ही नहीं इन लोगों में समस्याओं के समाधान और एकाग्रता की कमी जैसी समस्याएं पैदा हो गई हैं।

पहले अध्ययन अनुसार, लोगों को याद रखने, समस्याओं के समाधान और अपने आसपास के माहौल की जानकारी रखने में परेशानी आने लगी है। इटली में हुए इस अध्ययन में 50 फीसदी मरीजों के दिमाग के एमआरआई स्कैन और सोचने समझने की क्षमता की जांच अस्पताल से छूटने के दो महीने बाद की गई थी। 16 फीसदी लोगों को दिमाग से जुड़े कार्यों में दिक्कत, 6 फीसदी को चीजों को देखते समय उनकी दूरी व प्रकाश का अंदाजा लगाने में बाधा, 6 फीसदी की याददाश्त में कमी और 25 फीसदी में इन सभी लक्षणों की मौजूदगी है।

यह रिपोर्ट तैयार करने वाले इटली के साइंटिफिक इंस्टिट्यूट में प्रोफेसर मासिमो फिलिपी के अनुसार, बीमारी से मुक्ति के कई महीने बाद ये दिक्कतें सामने आई हैं। चिंताजनक यह भी है कि कामकाजी उम्र के चार में से तीन लोगों में दिमागी नुकसान के लक्षण मिल रहे हैं। यानी समस्याएं युवाओं में ज्यादा विकट हैं।

ये भी पढ़े :

# श्रीलंका : फैक्टरी के श्रमिकों की ही कोरोना जांच तो 90 से अधिक भारतीय निकले संक्रमित

# खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती है सुहाना खान, मिरर सेल्फी में फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी

# बच्चा कोविड से तो उबर गया, फिर भी रहें अलर्ट! हल्के में न लें ये लक्षण, करें ऐसा

# बिकिनी-रैप पैंट में मलाइका अरोड़ा की इन तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, PHOTOS देख फैंस को आया पसीना

# 6 साल की बच्ची की बल्लेबाजी पर फिदा हुए मिताली सहित ये दिग्गज, की मदद की पेशकश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com